Monday, December 23, 2024

नंदकिशोर गुर्जर बोले- बिना सुरक्षा के अपनी जान जोखिम में डालकर भाजपा का प्रचार करता रहा,अपमानित किया,नहीं चाहिए दो सुरक्षाकर्मी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी सुरक्षा लौटा दी है। इस बात की जानकारी खुद नंदकिशोर ने एक्स पर पोस्ट साझा की। नंदकिशोर गुर्जर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे देश और देश के बाहर से धमकी समेत जानलेवा हमले तक हुए है। हत्या का षड़यंत्र करते हुए अपराधी गिरफ्तार हुए है। इसके बावजूद गाजियाबाद के कमिश्नर द्वारा मुझे अपमानित करने और स्वंय को सर्वोच्च दिखाने के लिए अनुशासनहीनता करते हुए अखबार में बयान दिए और मेरी सुरक्षा हटा दी।

 

 

आगे लिखा कि मैं चार महीने बिना सुरक्षा के अपनी जान जोखिम में डालकर भाजपा का प्रचार करता रहा। भाजपा को हराने के लिए हरसंभव प्रयास करने और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने में इनको महारत हासिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद दो सुरक्षाकर्मी खानापूर्ति के लिए यह कहकर भेजे गए कि साथ में कहीं नहीं जाना है, इनके घर पर रहना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय