Monday, April 28, 2025

जबरन वसूली में नरेश बालियान को मिली जमानत, मकोका मामले में फिर कर लिया गिरफ्तार

नयी दिल्ली- दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जबरन वसूली मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें बुधवार को जमानत दे दी, लेकिन इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उन्हें मकोका मामले में गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ में दलित युवक के चेहरे पर कर दिया पेशाब, गंगाजल चढ़ाने से रोका, हाथ भी तोडा

दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया था। एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के केस में उन्हें पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिया। नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में विधायक जेल से बाहर नहीं आ सके।

[irp cats=”24”]

इसको लेकर अब आप के नेताओं में नाराजगी दिख रही है और वे लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साध रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में ‘पुलिस वालों’ ने प्रिंसिपल को ठगा, पुलिस की वर्दी पहन कर घर पहुंचे थे दरोगा और सिपाही !

मकोका के तहत नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा,“पीएमएलए-मकोका जैसे हथियार इनकी दाईं-बाईं पॉकेट में रखे रहते हैं। जब भी किसी नेता को इन्हें झूठे केस में फंसाना होता है तो ये लोग उसकी लॉटरी निकालने लगते हैं। पॉकेट से जो एक्ट निकले, नेता के खिलाफ वही धारा लगा देते हैं। शुक्र है कि ये लोग अमेरिका का कोई कठोर कानून नहीं लगा देते हैं, वरना इनका बस चले तो वो भी लगा सकते हैं।”

मुज़फ्फरनगर में बच्चे को लेकर पति-पत्नी थाने में भिड़े, पुलिस ने बच्चे की इच्छा पर उसे पिता को सौंपा
इस बीच आप विधायक सोमनाथ भारती ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा,“यह बात साफ दिखा रही है कि भाजपा बहुत ही त्रस्त है। दिल्ली में भाजपा अब एक्सपोज हो गई है। इनके पास कोई चारा नहीं है, सारे पैंतरे फेल हो चुके हैं। रोजाना दिल्ली में मर्डर और रेप के मामले आ रहे हैं, ड्रग माफिया यहां नौजवानों का जीवन खराब कर रहे हैं। एक जगह तीन लोगों की हत्या कर दी गई। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि भाजपा की क्या स्थिति होगी, यहां की कानून व्यवस्था उनके हाथ से बाहर हो गई है। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए अब श्री नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया है।”

मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा

आप नेता ने आगे कहा,“दिल्ली वासियों ने 11 साल से दिल्ली की कमान भाजपा को सौंप रखी है, लेकिन भाजपा इसमें सबसे फिसड्डी साबित हुई है। इसे ही छुपाने के लिए भाजपा ऐसी हरकतें कर रही है। आपके पास ऐसा क्या प्रूफ है जिसकी वजह से आप इतने बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं? एक ऑडियो के बल पर आपने यह फैसला लिया, लेकिन क्या उसका फॉरेंसिक टेस्ट कराया?”

मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया

श्री भारती ने कहा,“मकोका लगाओ या फांसी भी लगा दो। आपके सारे पैंतरे फेल हो गए, सर्वश्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, सबको आपने अरेस्ट किया, लेकिन सब बाहर आ गए। नरेश बालियान भी ऐसे ही बाहर आ जाएंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय