Wednesday, May 8, 2024

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चौधरी जयंत सिंह इन जिलों में करेंगे जनसपर्क, देखें पूरी लिस्ट

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चौधरी जयंत सिंह के चुनावी सभा तथा जनसंपर्क यात्रा के कार्यक्रम इस प्रकार है।

कार्यक्रम के मुताबिक कस्बा ऊन में 9 अप्रैल को 11:00 बजे आगमन होगा, जिसक पश्चात कस्बा ऊन विधान सभा कैराना लोकसभा कैराना चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:00 बजे लालूखेड़ी बस स्टैंड पर शक्ति रथ पर चौधरी जयंत सिंह सवार होंगे, और जनसंपर्क करेंगे। जनसंपर्क यात्रा का रूट तितावी बघरा, मुजफ्फरनगर बाईपास,भोपा रोड,मोरना, छछरौली ,वजीराबाद तक होगा। इसके पश्चात 6.30 बजे मुजफ्फरनगर के भोकरहेडी में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसी प्रकार 10 अप्रैल को 10.00. बजे प्लेटिनम रिसोर्ट पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर में विधानसभा पुरकाजी लोकसभा बिजनौर चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। 12.00 बजे उनका आगमन कुतुबपुर विधानसभा मीरापुर लोकसभा बिजनौर शक्ति रथ पर चौधरी जयंत सिंह सवार होंगे और जनसंपर्क करेंगे। जनसंपर्क यात्रा का रूट कुतुबपुर,तुलहेड़ी, कास्सोपुर, घटायन तक रहेगा। इसके पश्चात  1.30 बजे मानफोड़ा पहुचेंगे और 3.30 बजे नका आगमन भोजपुर विधान सभा मोदीनगर लोकसभा बागपत चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

इसी प्रकार 12 अप्रैल को 11 .00 बजे मेरठ में उनका आगमन होगा, और मवाना विधानसभा हस्तिनापुर लोकसभा बिजनौर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 2.00 बजे मकसूदनपुर मंडावली विधान सभा बिजनौर लोक सभा बिजनौर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 3.00 बजे वह बांकपुर विधान सभा बिजनौर लोकसभा बिजनौर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 4.00 बजे वह फतेहपुर विधानसभा बिजनौर लोकसभा बिजनौर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

वही 15 अप्रैल को 11.00 बजे आगमन ग्राम पपसरा विधान सभा नोगांवा सादात लोकसभा अमरोहा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 1.00 बजे वह बिजनौर विधानसभा बिजनौर लोकसभा बिजनौर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 3.00 बजे वह वी वी पी जी कालेज शामली लोकसभा कैराना में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय