मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर के पास से 1.280 किग्रा गांजा बरामद हुआ है।
[irp cats=”24”]
थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान मजदूर चौक से सांसद तिराहे जाने वाली सडक पर एक गांजा तस्कर विक्की पुत्र सुनील निवासी म0न0 11 नियर सरस्वती मन्दिर लक्ष्मीनगर सूरजकुण्ड रोड थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1.280 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया है।