मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित दीपचंद ग्रेन चैंबर इण्टर कॉलेज के एनसीसी और स्काउट कैडेट्स ने आज मतदाता जागरूकता और दैनिक जीवन में मिलेट्स (मोटे अनाज) का प्रयोग का विषय लेकर रैली निकाली। थाना नई मंडी कोतवाली के निरीक्षक लाल सिंह ने झंडी दिखाकर कैडेट्स को रवाना किया।
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीसी, स्काउट और अन्य छात्रों के माध्यम से सभी पात्र लोगों को मतदाता बनाने, मतदान करने के साथ ही अपने दैनिक जीवन में मोटे अनाजों मक्का, बाजारा, जौ, रागी और ज्वार आदि का प्रयोग करने के लिए जन मानस को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
रैली का एनसीसी प्रभारी वाजिद अली, स्काउट प्रभारी अनिल कौशिक, राहुल राणा पीटीआई आदि शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला।