गाजियाबाद। देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना 2025 के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद एवं माय भारत गाजियाबाद ने ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान’ , मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय नंदग्राम गाजियाबाद में एक संगोष्ठी के रूप में आयोजित किया। यह जागरूकता अभियान 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक एक सप्ताह चलाया जाएगा ।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने रिबन काटकर किया । इस अवसर पर नेहरू केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में बहुत से लोग अपनी जान गवा देते हैं जिससे मानवीय क्षति के साथ साथ मृतकों / घायलों के परिवारों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ भी पड़ता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माय भारत के स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या में जन भागीदारीका के माध्यम से युवाओं को सड़क सुरक्षा मानदंडों पर प्रशिक्षित करना तथा यातायात पुलिस के साथ समन्वय करते हुए उन्हें यातायात के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले चौराहों पर तैनात करना है ताकि वे पुलिस द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने एवं यातायात प्रबंधन का हिस्सा बनने में सक्षम हो सके ।
इन युवाओं से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह यहां लिए गए प्रशिक्षण तथा सुझावों को अपने दोस्तों परिचितों एवं रिश्तेदारों में शेयर कर दुर्घटनाओं से बच सके। संतोष कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने युवाओं को बताया की वह यातायात के नियमों का पालन करें तथा रॉन्ग साइड पर अपने वाहन न चलाएं और जो लोग दुपहिया वाहन चलाते हैं वह हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। युवा इन कार्यों को करने के लिए आगे आएंगे तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी । युवा हमारे देश तथा अपने परिवार का भविष्य होते हैं। उन्होंने आगे कहा की सभी युवाओं से निवेदन है कि वह तेज गति से वहां न चलाएं तथा स्टंट बाजी से बचें।
इस संगोष्ठी में 25 युवा एवं युवतियों को यातायात नियमों एवं दुर्घटनाओं से बचने जैसे विषय पर प्रशिक्षित किया गया । महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर दीपक राय ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कुछ युवा हेलमेट तो रखते हैं लेकिन वह सिर्फ पुलिस के बचने के लिए ही इसका प्रयोग करते हैं जबकि वह उन्हें दुर्घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक होता है। सभी युवाओं को ट्रैकसूट और टोपी का वितरण किया गया ताकि आज से अगले 6 दिनों के अंदर गाजियाबाद में विभिन्न चौराहा पर इन्हें पहन कर यातायात पुलिस के साथ अपनी सेवा देकर यातायात प्रबंधन की बारीकियां, समस्याएं समझ सकें और यातायात को नियंत्रित करने में पुलिस का सहयोग कर सके।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा अभियान की की नोडल ऑफिसर स्वाति शर्मा ने भी युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में विशाल सिंह अमन सूरज रिहान हर्ष मुकुल शर्मा वैष्णवी शुक्ला वीरेंद्र अंजलि हिमांशु सनी सुमित तथा अनूप आदि युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर श्री दीपक राय ने किया। कार्यक्रम के संयोजन में तालिब, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।