Friday, November 8, 2024

न पुरुष दर्जी महिलाओं का नाप ले पाएंगे, न मेल ट्रेनर जिम में ट्रेनिंग दे पाएंगे, यूपी महिला आयोग के प्रस्‍ताव

शामली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए दिशानिर्देश प्रस्तावित किए हैं। इनमें पुरुषों द्वारा महिलाओं का माप लेने पर रोक, जिम और योग कक्षाओं में महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति और स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती शामिल है। आयोग का लक्ष्य सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थानों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना है।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कड़े उपाय प्रस्तावित किए हैं। इनके अनुसार, पुरुष दर्जी अब महिलाओं का माप नहीं ले सकते हैं और कोई भी पुरुष महिलाओं को जिम या योग सत्रों के दौरान ट्रेनिंग नहीं दे सकता है। सार्वजनिक और वाणिज्यिक स्थानों में महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के उद्देश्य से प्रस्तावित सुरक्षा दिशानिर्देशों में,आयोग ने स्कूल बसों में महिला सुरक्षा कर्मियों और महिलाओं के कपड़ों की दुकानों में महिला कर्मचारियों की उपस्थिति की भी सिफारिश की है। इन सुझावों पर 28 अक्टूबर को लखनऊ में एक बैठक में चर्चा की गई, जहां आयोग के सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को हल करने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार किया।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

लेडीज टेलर मोहित कुमार ने बताया कि लेडिस एजेंट अच्छा कार्य करते हैं, हमारा काम ग्राहकों को संतुष्ट करना है। हमारे यहां पुरुष काम करते हैं,जो लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके रोजगार पर इस कार्य से फर्क पड़ेगा।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

वही युवा प्रीति शर्मा ने कहा कि यह निर्णय अच्छा है, जिम में लेडिस ट्रेनर होने से फायदा होगा, कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो जिम में घर से छिप कर आती हैं व यहां पर पुरुषों के होने से कंफर्ट फील नहीं कर पाती… महिला ट्रेनर व महिला लेडीज टेलर मेरे हिसाब से सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है तो बहुत अच्छा है।

 

महिला जिम ट्रेनर पूनम शर्मा ने बताया कि लेडिस की सुरक्षा के हिसाब से महिला आयोग का यह नियम सही है। महिलाएं बॉयज के सामने जिम में कंफर्ट फील नहीं कर पाती, हमारे जिम में भी एक निश्चित समय के बाद बॉयज के एंट्री नहीं है, केवल महिलाएं जिम करती हैं। सरकार का यह निर्णय अच्छा है, महिलाओं के हिसाब से ट्रेलर व ट्रेनर सब एक जैसे नहीं होते कुछ गलत भी होते हैं सरकार का यह निर्णय बिल्कुल सही है।

 

शामली जिले के परिवीक्षा अधिकारी व एसडीएम सदर हामिद हुसैन ने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्ष की ओर से एक गाइडलाइन मिली है, जिसमें महिला जिम, योगा सेंटर व लेडिस ट्रेनर के यहां पर महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के कारण वहां महिला शौचालय, लेडिस जिम ट्रेलर, योगा ट्रेनर, महिला व महिलाओं का मेजरमेंट लेने के लिए लेडिस टेलर की दुकान पर महिला होनी आवश्यक है। वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने जरूरी है, कोचिंग सेंटर जिसमे छात्राएं पढ़ती है, वहां सीसीटीवी लगे हो इस संबंध में एक जागरूकता अभियान उनके विभाग की ओर से चलाया जाएगा।

 

शामली में 13 नवंबर को माननीय महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत जी भी आएंगी, उनसे भी इस विषय में चर्चा रखी जाएगी। जिससे कि समाज में जागरूकता फैले। महिला व लेडिस के विरुद्ध होने वाले इस तरह के अपराधों को समाप्त किया जा सके।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय