मुजफ्फरनगर। नवागंतुक अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक (एलडीएम) राजीव कुमार ने जनपद का विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है।
मेरठ से स्थानांतरित होकर आए पटना बिहार के मूलनिवासी कर्नाटक में भी सेवाएं दे चुके युवा वरिष्ठ बैंक अधिकारी नवागंतुक एलडीएम राजीव कुमार ने बताया कि जनपदभर के बैंक को से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ऋण उपलब्ध कराने एवं लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा एवं जो बैंक लक्ष्य की पूर्ति नहीं करेंगे उन बैंकों से बात की जाएगी एवं सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद एक अच्छा और जागरूक जनपद है, निश्चित रूप से यहां सेवा करने में उन्हें बहुत अच्छा महसूस होगा। नवागंतुक एलडीएम राजीव कुमार ने कहा कि वह सभी के सहयोग से जनहितैषी कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।