शामली। शहर के शुगर मिल में महीनो से तनख्वाह ना मिलने से नाराज सैकड़ों कर्मचारियों ने शुगर मिल अधिकारियों का घेराव कर जमकर हंगामा किया।कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द ही उन्हें सैलरी ना मिली तो वे जहर खाकर जान दे देंगे। हालाँकि शुगर मिल अधिकारी इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सर शादीलाल शुगर मिल का है। जहाँ बुधवार को शुगर मिल में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों ने अचानक शुगर मिल अधिकारियों का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि शुगर मिल अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते पिछले ढाई माह से कर्मचारियों को ना तो तनख्वाह मिली है, ना रिटेंशन मिली है, ना ओवरटाइम का पैसा मिला है,ना ही बोनस मिल रहा है।
जिसके चलते शुगर मिल कर्मचारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। शुगर मिल पर एक एक कर्मचारी का लाखो रुपए का बकाया है। लेकिन शुगर मिल के अधिकारियों का रवैया मजदूरों के प्रति बेहद उदासीन है ।जिसके चलते उन्हें मजबूरन हंगामा करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही कर्मचारी को उनका हक नही मिलता है तो वे सलफास खाकर अपनी जान दे देंगे।