Monday, March 10, 2025

सभासद का चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र, समाधान की मांग

शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्ड सभासद का चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा।जिसमे चालान फार्म बदलने से हो रही समस्या का समाधान करवाने की मांग की गई है।
 शहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी वार्ड सभासद का चुनाव लडने का इच्छुक व्यक्ति संजय कौशिक डीएम दफ्तर पहुंचा। जहा उसने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 12 अप्रैल को उसने नगर पालिका वार्ड सभासद चुनाव हेतु नामांकन पत्र खरीदा था। जिसके बाद उसने आगे की प्रक्रिया करते हुए शहर स्तिथ इलाहाबाद बैंक से सभासद प्रत्याशी के लिए 2 हजार रुपए की चालान फीस जमा की थी। लेकिन बाद में पीड़ित को आरओ द्वारा सूचना दी गई की चालान फार्म बदल दिया गया है। जिसके चलते अब दोबारा से फीस जमा करनी पड़ेगी।
जिस पर चुनाव लडने के इच्छुक व्यक्ति द्वारा जो फीस जमा हुई है उसे वापस दिलावने को कहा तो आरओ ने उक्त समस्या के समाधान हेतु डीएम से मिलने की बात कही। जिसके बाद पीड़ित ने डीएम से उक्त मामले में बातचीत की। डीएम ने व्यक्ति को उक्त फार्म के पैसे रिप्लेसमेंट किए जाने और फार्म निरस्त ना किए जाने का आश्वासन दिया है.

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय