मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में पुराने हाईवे स्थित नर्सिंग होम में नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिम्मेदार लोगों ने किसी तरह मामला शांत किया।
गांव धमात निवासी अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी रश्मि को गांव भूराहेड़ी के पास एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप है कि प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
गांव भूराहेड़ी के प्रधान मोनू पंवार और गांव धमात के प्रधान सचिन गुर्जर के अलावा भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष संजय त्यागी, राजा गुर्जर, सन्नी गुर्जर मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे महिला के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
प्रसव कराने वाली महिला चिकित्सक डॉ. शोभी ने बताया कि नवजात उल्टा था, जिसकी जानकारी महिला के पति को दे दी गई थी। प्रसव कराने के दौरान नवजात की दम घुटने से मौत हुई है।