नई दिल्ली। पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी एक ज़िम्मेदार विपक्ष हैं और ऐसा तो नहीं है कि उनको कोई डरा सकता है। डर नाम की चीज़ राहुल गांधी के भीतर नहीं है जिस परिवार ने लंबे समय से शहादत देखा हो, मौत को नजदीक से देखा हो और ख़ुद 20 हज़ार किलोमीटर आम आदमी के बीच रहा हो वो भी बिना किसी सुरक्षा के उसे इनसे डर नहीं लगता है।
[irp cats=”24”]
ईडी, सीबीआई और ईडी क्या है, ईडी तो एक पॉकेट का संगठन बन गई है ईडी पर आप भरोसा नहीं कर सकते हैं।