नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्षी दलों का नेतृत्व करने वाले बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जितनी मेहनत कोई नहीं कर रहा है। इमरान मसूद ने ममता बनर्जी के विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व पर कहा, ”यह सब बेकार की बयानबाजी है, इससे कोई फायदा नहीं होता। मैं इस पूरी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं, इसलिए मैं इस पर कोई जवाब नहीं दे सकता।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
हां, बड़े नेता इस पर जवाब देंगे क्योंकि मैं इस मामले में अधिकृत नहीं हूं।” ‘इंडिया’ ब्लॉक में बढ़ी तकरार के बीच अबू आजमी के बाद अब राम गोपाल यादव का कहना है कि राहुल गांधी ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता नहीं हैं, कांग्रेस अच्छा नहीं कर रही। इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा, ”कांग्रेस ही तो काम कर रही है, अब कौन काम कर रहा है? राहुल जी तो खुद इस मुद्दे पर बोल रहे हैं। बताइए, राहुल जी के अलावा और कौन है जो इतनी मेहनत कर रहा है।”
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ वाले बयान पर उन्होंने कहा, ”देखिए, इस तरह की भाषणबाजी और बयानबाजी करके लोग अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश करते हैं। यह हमारे देश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। जब हम सभी धर्मों का सम्मान करेंगे, तो हम यह उम्मीद करते हैं कि दूसरे भी हमारे धर्म का सम्मान करें। लेकिन अगर हम उनकी धर्म और आस्था का सम्मान नहीं करेंगे, तो वे हमारा सम्मान क्यों करेंगे?” ‘बाबरी विध्वंस गर्व की बात है’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, ”अब ये सब अतीत की बातें हो चुकी हैं। इतिहास के पन्नों को जितना कुरेदते रहेंगे, उतनी ही नफरत बाहर निकलेगी।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा नौजवानों को डरा-धमाकर बिहार नहीं कर सकता तरक्की
इसलिए, हमें इतिहास के पन्नों को कुरेदने की जरूरत नहीं है।” बीजेपी के ‘नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ वाले नारे पर बात करते हुए सांसद ने कहा, ”पिछले 10 साल में देश में क्या बदला? दस साल में किसानों की हालत और भी खराब हो गई है, व्यापारी बर्बाद हो गया है। पूरे देश में किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। क्या आपने इन 10 साल में किसानों की फसल के दाम दोगुने किए? क्या आपने व्यापारियों की मदद की? क्या आपने युवाओं को रोजगार दिया?
इन नारों और खोखली बातों से कुछ नहीं होता। धरातल पर कुछ भी नहीं है, बस बातें हैं, बातें! यह गलत है। देखिए, हिंसा का रास्ता नहीं होना चाहिए।” सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं सुखबीर सिंह बादल साहब पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’