Saturday, April 5, 2025

ब्रजेश पाठक ने महाराष्ट्र को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया, कहा- पुण्य का लाभ उठाएं

मुंबई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर मुंबई में  उन्होंने महाकुंभ के महत्व और योगी सरकार द्वारा की गई सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में संपन्न होने जा रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध खनन माफियाओं व ग्रामीणों में टकराव, दोनों में चले ईंट-पत्थर, माफिया गाड़ी छोड़कर फरार

मैं महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य लोगों को महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए यहां आया हूं। इस आयोजन में दिव्य और अलौकिक दर्शन प्राप्त करें और पुण्य का लाभ उठाएं। महाकुंभ की सुरक्षा-व्यवस्था का जिक्र करते हुए पाठक ने कहा कि हमारी सरकार ने सुरक्षा के सात स्तरीय इंतजाम किए हैं, जो प्रयागराज के पड़ोसी जनपदों से शुरू होंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं, सैनिटेशन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध की व्यवस्था की गई है।

 

मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

हमारे पास विशेष सॉफ्टवेयर टूल्स होंगे, जिनसे वाहनों के नंबर प्लेट और व्यक्तियों के चेहरे को पहचानकर हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए विशेष ट्रेनों और बसों की बड़ी संख्या में व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। हर यात्री के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, जिससे कहीं भीड़ न जमा हो। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत 100 बेड का एक अस्पताल, 20-20 बेड के दो अस्पताल और हर सेक्टर में 10-10 बेड वाले छोटे अस्पताल होंगे। इसके साथ ही विशेष चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की गई है।

मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज

 

उन्होंने आगे कहा कि सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं और उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ लोग आएंगे। यह अद्भुत और आध्यात्मिक महाकुंभ होगा। इसके जैसा आयोजन पृथ्वी पर कहीं और नहीं होता। मैं हृदय से सभी का स्वागत करता हूं, विशेष रूप से महाराष्ट्र वासियों को इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय