गाजियाबाद। बुधवार की रात से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। कांवड़ लेकर कांवड़ियों के शहर में पहुंच जाने पर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है, जो दो अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि चौधरी मोड़, रेलवे रोड, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैलाभट्ठा, मेरठ तिराहा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। चौधरी मोड़ से पटेलनगर फ्लाईओवर के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इनके अलावा लाल कुआं से सीमापुरी के बीच ऑटो का संचालन भी बंद रहेगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बुधवार को भी खुला रहेगा। पुलिस का कहना है कि इसे डाक कांवड़ियों के आने पर ही बंद किया जाएगा। बृहस्पतिवार से डाक कांवड़ आने की संभावना है। हरिद्वार से पुलिस को इसकी जानकारी मिली है। डाक कांवड़ की संख्या बढ़ते ही एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया जाएगा।