Saturday, March 29, 2025

कोई कार्य अपने आप नहीं होता कार्य करने के लिए चलना पड़ता है-जिलाधिकारी 

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज सीएम डैश बोर्ड पर आधारित विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की विभाग वार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सीएम डैश बॉर्ड पर दर्शाया गया डाटा के अनुसार लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के निर्देश दिये साथ ही जिन विभागों की प्रगति खराब मिली उन विभागों को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रगति के निर्देश दिये।

ताकि जनपद की रैंकिंग ठीक रहें। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को पंचायती राज विभाग, एनआरएलएम, बेसिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग व बड़ी परियोजनाओं का कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम, जल निगम नगर इकाई,एच.एस.सीसी की प्रगति धीमी पाई गई जिसके लिए प्रगति हेतु कड़े निर्देश दिए गये। इसी प्रकार बैठक में राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा मण्डी, औषधि, खाद्य,आबकारी, जीएसटी विभाग की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और प्रगति हेतु कड़े निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों और राजस्व कार्यों में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की दो सदस्य समिति गठित की गई है।

बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार,जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, पीड़ी डीआरडीए प्रेम चन्द,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ हरेंद्र सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व विभाग की बैठक में सभी एसडीएम सहित समस्त संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय