नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर व गांवों में सड़कों एवं नालियों की साफ-सफाई सही ढंग से न करने पर आज मैसर्स बिमलराज आउटसोर्सिंग प्रा. लिमिटेड को काली सूची में डालते हुए दो वर्ष तक प्राधिकरण की किसी भी निविदाओं में शामिल न होने के लिए प्रतिबन्धित कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार जन स्वास्थ्य द्वितीय के जोन-3 के अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों/ग्रामों में मैसर्स बिमलराज आउटसोर्सिंग प्रा. लिमिटेड द्वारा सड़कों एवं नालियों की साफ-सफाई के कार्य के लिए अनुबन्ध किया गया था।
जनता द्वारा मिल रही शिकायतों पर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मैसर्स बिमलराज द्वारा साफ-सफाई का कार्य ठीक प्रकार से नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो रही है। इसकी जानकारी सीईओ को मिलने पर सफाई का कार्य अनुबंध के अनुसार न कराये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई थी।
1 रुपये से 100 रुपये तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली अकेली हस्ती थे मनमोहन सिंह
इस संबंध में मैसर्स बिमलराज आउटसोर्सिंग को जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी सफाई कार्य में कोई रूचि नहीं दिखाई गई, जोकि अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन रहा। यहीं नहीं नाले से निकली सिल्ट एवं कूडे को भी नियमित रूप से सेक्टर-145 अस्थायी डम्पिंग ग्राउण्ड पर भी नही पहुँचाया जा रहा था। अपने कार्यस्थल पर बिना किसी सूचना के नये सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती माह दिसबर 2024 में की गई है, जिनका कोई भी विवरण प्राधिकरण को बिमलराज आउटसोर्सिंग क्षरा नहीं दी गई। अनुबन्ध में सम्मिलित सेक्टरों एवं ग्रामों की सफाई का कार्य संतोषजनक न कराने के संबंध में पूर्व में भी नोटिस जारी किये गये थे। इसके बावजूद भी मैसर्स बिमलराज आउटसोर्सिंग प्रा. लिमिटेड द्वारा अपने कार्यों में सुधार न लाने पा प्राधिकरण द्वारा उक्त कार्रवाई की गइ्र्र है।