नोएडा। नोएडा के बिशनपुर गांव से शुक्रवार की शाम को एक 5 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा आसपास खोजने के बाद जब वह नहीं मिली तो इसकी सूचना थाना सेक्टर-58 पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने घर से लापता हुई 5 वर्षीय बच्ची को 2 घंटे में ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस प्रयास की नोएडा में काफी प्रशंसा की जा रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बिशनपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने नोएडा पुलिस को सूचना दी कि उसकी 5 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की दो टीमें बनाकर बच्ची की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची की फोटो प्रसारित किया गया, तथा आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस के अथक प्रयास के बाद 2 घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया, तथा उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को सकुशल मिलने पर परिजनों के साथ ही नोएडा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की है।