सहारनपुर। शंभू बॉर्डर रेलवे ट्रैक से किसानों के नहीं हटने पर रेलवे ने ट्रेनों के निरस्तीकरण की तारीख अब चार मई तक कर दी है, जबकि तीन ट्रेनों का संचालन आधे रास्ते किया जाएगा। इस कारण यात्रियों को परेशानी होगी।
हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, नई दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस व सहारनपुर-नंगलडैम मेमू एक्सप्रेस चार मई तक नहीं चलेगी। श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस सात मई तक निरस्त रहेगी। बृहस्पतिवार को भी उक्त ट्रेनें नहीं आई। बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस आधे रास्ते से ही वापस होंगीं।
बृहस्पतिवार को गोरखपुर-अमृतसर समर स्पेशल 11:41 घंटे, अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 4:55 घंटे, अमृतसर-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन घंटे, अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस पांच घंटे, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस चार घंटे, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची थी। इन ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। आरक्षित कोचों का हाल जनरल जैसा हो गया। कन्फर्म टिकट होने के बाद भी सीट पाने के लिए यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ रही।