Wednesday, January 22, 2025

अफसर पहुंचे रास्ते के विवाद की जांच में, सरकारी जमीन पर बसा मिला अवैध मौहल्ला, गिरा दिए गए 23 मकान

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर पड़ोसियों में रास्ते को लेकर लड़ाई ने ऐसा रूप लिया कि दोनों पक्षों के साथ ही 23 मकान जमीदोंज कर दिए गए। बुधवार को जिला प्रशासन व पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर कच्चे-पक्के मकानों  को बुलजोडर से गिरवाते हुए कोर्ट के आदेश का पालन कराया। यह सभी मकान सरकारी जमीन पर निर्माण कराए गए थे और नापजोख में इसका खुलासा हाेने पर वहां रहने वालाें काे अवैध कब्जा हटाने का नाेटिस जारी किया गया था।

जानकारी के मुताबिक कैसरगंज तहसील क्षेत्र के फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के सराय जगना में गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन सरकारी अभिलेखों में खलिहान और रास्ते के लिए अंकित है। इस सरकारी जमीन

सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व पूर्व IAS के घर से 50 करोड़ की चोरी ?, पूर्व IPS ने की जज से जांच की मांग !

पर गांव के लोगों ने कब्जा करते हुए निर्माण करा लिए। किसी ने पक्के मकान तो किसी ने फूस की झोपड़ी रखकर पूरा परिवार बसा लिया। इस तरह से यहां पर 129 से अधिक लोग अपना निवास स्थान बनाकर रह रहे थे।

दो पक्षों में कुछ अर्से पूर्व रास्ते को लेकर विवाद हुआ। नौबत पुलिस के बाद जिला भूमि एवं राजस्व तक पहुंच गई। इसके बाद जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में सरकारी जमीन है जिस पर कब्जा कर पूरा का

दिल्ली सरकार ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ाया, नई दरें एक अक्टूबर से होंगी लागू

पूरा मौहल्ला बस गया है। जमीन पर कच्चे पक्के सैकड़ों मकान बन गए हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान निर्माण करने को गैरकानूनी बताते हुए एक साल पूर्व 2023 में राजस्व विभाग ने अवैध रूप से वहां रह रहे लोगों को भूमि खाली करने के निर्देश दिए थे।

इसके साथ ही राजस्व कर्मियों ने नोटिस जारी की थी। नोटिस जारी होने के बाद भी लोगों ने जमीन पर कब्जा नहीं हटाया। इस पर कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन, राजस्व विभाग द्वारा आज जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।

सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम आलोक कुमार की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम पहुंची।

मेरठ में बुर्के में शराब खरीदने आई युवतियों से अभद्रता, जबरन बैग तलाशा

टीम में अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में यहां बुलजोडर से पक्के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की, इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई।

वहीं इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी 50 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अब इस जमीन को राजस्व कर्मियों ने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी कर हमारे मकानों को गिरा कर बेघर किया जा रहा है।

एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि पहले चरण में 23 मकानों को आज ​बुलजोडर से गिराया गया है। इनमें आठ-नौ दुकानें हैं। जमीन को खाली कराते हुए राजस्व विभाग की निगरानी में सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!