Tuesday, April 22, 2025

उमर अब्दुल्ला आज संभालेंगे जम्मू-कश्मीर की कमान , डल झील के किनारे होगी शपथ

श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार आज शपथ ग्रहण समारोह के साथ कामकाज संभाल लेगी। मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला समेत कुल 10 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ समारोह यहां डल झील के किनारे स्थित शेर-ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11:30 बजे होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सभी को शपथ दिलाएंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की सरकार के गठन के बहाने समारोह को इंडी गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी भी माना जा रहा है। शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रीनगर पहुंच गए। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के भी समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा सहित लगभग 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। नेकां अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि शरद पवार बीमार हैं, इसलिए उनकी बेटी सुप्रिया सुले आ रही हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमे स्टालिन की बहन कनिमोझी करुणानिधि आ रही हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में शिक्षा की शक्ति से ही समाज में सच्चे परिवर्तन किए जा सकते हैं : डॉ. आरसी गुप्ता  
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय