शामली: जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने चेताया कि यदि किसी विभाग द्वारा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कैराना: न्यायालय ने दस अलग-अलग मामलों में चौदह दोषी ठहराए गए
उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने किसानों को पिछले किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने कृषि विभाग की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने किसान प्रतिनिधियों से रजिस्ट्री में सहयोग की अपील भी की।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
कृषि वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार ने पाले से फसल सुरक्षा पर चर्चा की और सरसों, टमाटर व अन्य सब्जियों की फसलों में समय-समय पर सिंचाई की सलाह दी। उन्होंने बताया कि दो ग्राम प्रति लीटर सल्फर या एक ग्राम प्रति लीटर थायो यूरिया का प्रयोग करने से फसलों को पाले से बचाया जा सकता है।
संभल सांसद को अवैध निर्माण मामले में एसडीएम कोर्ट ने दिया 23 जनवरी तक का समय
प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूपीनेडा ने कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगाने और उस पर मिलने वाले अनुदान पर चर्चा की। किसान कुलदीप पवार ने ग्रामों में खराब बिजली मीटरों को बदलने और सही बिजली बिल भेजने की मांग की। सुनील पवार ने यमुना नहर की पटरी के दोनों तरफ के खरपतवार और पटरी की मरम्मत की मांग की। राजन जावला ने आवारा पशुओं को पकड़वाने की, ऋषिपाल सिंह ने मेरठ रोड से लिलौन तक नाली सफाई और तालाब खुदवाने की मांग की। जयपाल सिंह ने शामली को यमुना नहर से पानी की आपूर्ति की मांग की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।