Wednesday, January 8, 2025

संभल हिंसा पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘सरकार ने कड़ाई से हिंसा को रोका

मेरठ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संभल हिंसा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘सरकार ने कड़ाई से हिंसा को रोका है। माफिया और गुंडों को नियंत्रण में रखा है। सपा और कांग्रेस का भविष्य नहीं बचा है। अब सर्वसमाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है। सभी ने कमल को अपना लिया है, इसीलिए सपा को सदमा लगा है।’

मुजफ्फरनगर में स्कूल वैन और ट्रैक्टर की टक्कर, एक बच्चे की दुखद मृत्यु ,आधा दर्जन घायल

आज यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सपा उपचुनाव में हार से बौखलाई थी, इसलिए संभल में न्यायालय के आदेश की कार्रवाई का विरोध हुआ। सपा के सांसद और विधायक ने बवाल खड़ा किया। सपा के समर्थक ही आपस में लड़ते हैं।’

शुकतीर्थ में विकास की बनाई गयी रणनीति, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

‘सर्किट हाऊस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक एवं समन्वय बनाते हुए बताए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आख्या प्रस्तुत की जाए।

मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

उन्होने कहा कि विश्वास के साथ विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब एवं लक्षित लाभार्थियो को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। पीएम आवास शहरी योजना की समीक्षा की जाए तथा लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए। यदि किसी भी स्तर पर गडबडी संज्ञान में आती तो जांच कर एंटी करप्शन टीम के माध्यम से कार्यवाही की जाए। शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में अमृत सरोवर को पूर्व स्वरूप में लाया जाए, जहां भी अतिक्रमण है उस पर कार्यवाही की जाए।

मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के संगम तट पर दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाकुंभ की समग्र रूप से तैयारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!