गाजियाबाद। मोदीनगर डेयरी संचालक रामकुमार जाटव हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अंकित निवासी सीकरी खुर्द को रात गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। आरोपी पक्ष ने पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता की। पुलिस टीम किसी तरह वहां बच कर निकली। थाना प्रभारी की तहरीर पर पांच महिलाओं समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी ने बताया कि रामकुमार जाटव हत्याकांड में फरार अंकित के गांव होने की जानकारी मिली। जानकारी के बाद थाना प्रभारी मोदीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार रात सीकरी खुर्द पहुंची। वहां पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। उनके पक्ष मे कुछ पड़ोसी भी आ गए।
आरोपी पक्ष के लोग पुलिस टीम से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने बुग्गी लगाकर रास्ता बंद कर दिया। पुलिस अंकित की तलाश में आरोपी पड़ोसी के यहां पहुंची तो अंकित फरार हो गया।