मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने 12 बोर के 10 जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार है।
एसएसपी के निर्देशन में चल रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद मेरठ एवं सीओ मवाना मेरठ के निर्देशन में थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रिंस पुत्र रामगोपाल निवासी मनोहरपुर कालोनी कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ को मनोहरपुर कालोनी जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना हस्तिनापुर पर विधिक कार्यवाही की गयी है। बताया जाता है कि आरोपी कारतूस को घर में ही तैयार कर अवैध रूप से बेचने का काम करता था।