Monday, March 31, 2025

मेरठ में 30 जून तक निःशुल्क माटीकला टूल-किट प्राप्ति हेतु आनलाईन आवेदन

मेरठ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि महाप्रबंधक उ०प्र० माटीकला बोर्ड लखनऊ मुख्यालय के पत्र के द्वारा जनपद के प्रजापति समाज के वास्तविक माटीकला का कार्य करने वाले व्यक्तियों को उनके कार्य में वृद्धि एवं आय बढ़ाने के उद्देश्य हेतु निःशुल्क माटीकला टूल-किट वितरण योजना वर्ष 2024-25 में 35 विद्युत चालित चाक वितरण के लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिनकी पात्रता हेतु शर्ते निम्नवत है।

 

आवेदक उप्र के अन्तर्गत जनपद मेरठ का मूल निवासी हो, आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, लाभार्थी को टूल किटस वितरण से पूर्व मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा, लाभार्थी के परिवार में किसी को भी किसी विभाग/संस्था द्वारा माटीकला टूल किट अभी तक प्राप्त नही हुआ हो, आवेदक माटीकला कारीगरों के आकड़ा संग्रह सूची में सम्मलित हो अथवा सम्बन्धित तहसील से माटीकला कारीगर होने का चिन्हाकन किया हो। लाभार्थियों का चयन प्रक्रिया शासनादेश दिनांक 19 दिसम्बर 2019 के अनुसार किया जायेगा। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक ऑनलाईन माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित पोर्टल (upmatikalaboard.in)पर किया जा सकेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय