Monday, December 23, 2024

शिक्षा ही समाज एवं देश को आगे ले जा सकती है-लखमेंद्र खुराना

सहारनपुर। नागल कस्बे के भाटखेड़ी रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आईटीआई में संस्था के 89 छात्रों को टेबलेट तथा स्मार्टफोन वितरण के आयोजन का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर एवं बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संयुक्त रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक के बदलते परिवेश में आधुनिक शिक्षा का अध्ययन करना अति आवश्यक है, क्योंकि आधुनिक शिक्षा के माध्यम से शिक्षार्थी राष्ट्र निर्माण में अपनी सेवा दे सकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संचालित शिक्षा के प्रति हर योजना यदि पंक्ति में खड़े अंतिम छात्र तक पहुंच जाए तो एवं आत्मनिर्भरता के साथ-साथ वह देश व समाज के कल्याण को भी अपने अंदर एक जिज्ञासा पैदा कर सकता है। कार्यक्रम में झबरेड़ा से पूर्व विधायक देशराज करण वाल ने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए जिसका परिणाम अवश्य मिलता है। वह अपने मां-बाप के साथ चित्र एवं समाज का नाम रोशन करेगा। वरिष्ठ समाजसेवी खुराना ने कहा कि शिक्षा ही देश एवं समाज को आगे बढ़ा सकती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इसरार चौधरी, कपिल वर्मन, भूपेंद्र सिंह, देवबंद एसडीएम, संजीव कुमार, उमेश आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय