मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए “ऑपरेशन पहचान” की शुरुआत की है। इस पहल के तहत पुलिस ने अपराधियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड को डिजिटल फॉर्मेट में संग्रहीत करने के लिए एक विशेष ऐप विकसित किया है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपराधियों के रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने के उद्देश्य से “ऑपरेशन पहचान” नामक ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप जिले के अपराधियों का पूरा काला चिट्ठा एक क्लिक में सामने लाने की क्षमता रखता है।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
अब तक इस ऐप में लगभग 4600 अपराधियों का डेटाबेस फीड किया जा चुका है। इनमें वे अपराधी शामिल हैं जो लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, नारकोटिक्स जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। जिले के हर थाने के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का डाटा भी इस ऐप में दर्ज किया गया है। ये वे अपराधी हैं जो बार-बार अपराधिक घटनाओं में लिप्त रहते हैं और पुलिस की कड़ी निगरानी में रहते हैं। इस ऐप के जरिए पुलिस अब अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड को तुरंत एक्सेस कर सकेगी। इससे जांच प्रक्रिया तेज होगी और अपराधियों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी।
शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा किऑपरेशन पहचान मुजफ्फरनगर पुलिस की एक अनूठी पहल है। इसका उद्देश्य अपराधियों पर निगरानी और नियंत्रण को प्रभावी बनाना है। इस डिजिटल पहल से अपराधियों के रिकॉर्ड तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।”