Sunday, December 22, 2024

सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल की पत्नी, छोटे भाई व तीन बेटों के भी पासपोर्ट किए गए जब्त

सहारनपुर/बेहट। खनन माफिया एवं पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल के बाद अब उनकी पत्नी, छोटे भाई व तीन बेटों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं।

पुलिस रिपोर्ट के आधार पर एक माह पूर्व पासपोर्ट कार्यालय द्वारा हाजी इकबाल का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। बेहट व मिर्जापुर थानों में हाजी इकबाल एवं उनके परिवार के लोगों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद द्वारा 30 जनवरी को हाजी इकबाल का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था।

पुलिस के अनुसार उस समय उनकी पत्नी फरीदा बेगम, छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली, बेटे अलीशान, वाजिद और अफजाल के पासपोर्ट जब्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे।

अब क्रम में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा इन सभी के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं। यहां बता दें, कि पुलिस ने हाजी इकबाल की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय