Friday, September 20, 2024

योजना में धांधली करने वालों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही :- पीडी डीआरडीए

सहारनपुर। परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं खण्ड विकास अधिकारी नकुड़ प्रणय कृष्ण की अध्यक्षता में विकासखण्ड नकुड़ सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में प्रणय कृष्ण द्वारा सभी प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों को आवास के लाभार्थियों के सत्यापन हेतु पात्रता एवं अपात्रता के मानक विस्तार से बताए गए तथा पात्रता-अपात्रता संबंधी पम्फलेट भी सभी को वितरित किए गये। उन्होंने कहा कि पात्रों का चयन खुली बैठक और घर-घर सर्वे के आधार पर किया जाएगा। एक भी पात्र को बेघर नहीं छोड़ा जायेगा। परियोजना निदेशक डीआरडीए ने कहा कि योजना में धांधली करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सार्वजनिक स्थलों पर पात्रता-अपात्रता संबंधी मानकों को प्रदर्शित किया जायेगा। बैठक से तीन दिन पूर्व गांव में मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर भी चयन पात्रों की रैंडम चैंकिग की जायेगी। आवास के लिये स्वतः पात्रता- 1. परिवार जो आवास विहीन है। एक या दो कमरे के कच्ची दिवार और कच्ची छत युक्त परिवार।
2. निसहाय या भिक्षावृत्ति वाले परिवार।
3. मैला ढोने वाले परिवार।
4. आदिय जनजाति समूह।
5. वैधानिक रूप से मुक्त बंधुआ मजदूर।
इन्हें नहीं मिल सकता पी0एम0 आवास।
1. ऐसे परिवार जिनके पास मोटर चलित तीन या चार पहिया वाहन या कृषि यंत्र
2. जिनके पास 50000 अथवा इससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है।
3. ऐसे परिवार जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
4. ऐसे परिवार जिसका गैर कृषि उद्योग पंजीकृत हो।
5. ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य की आय 15000 रूपये या उससेे अधिक हो।
6. ऐसे परिवार जो आयकर देयता हो।
7. ऐसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो।
8. वे परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हो।
गोष्ठी में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौधरी, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सैनी, विरेन्द्र राठौर, विनोद त्यागी,  प्रदीप चौधरी,  जसमेंर सिंह,  नरेन्द्र सिंह आदि ग्राम प्रधान, बी0डी0सी0 सदस्य एवं सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0 रामनाथ सिंह, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत  विकास कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि सुशील कुमार समस्त ग्राम पंचायत सचिव तथा कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय