शामली। मुख्य चिकित्साधिकारी शामली, डॉ. अनिल कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का शुभारंभ किया गया है।
सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान
इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिनके माध्यम से उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निशुल्क और कैशलेस चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
पात्र नागरिक, जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है, अपने आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, इच्छुक नागरिक https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर स्वयं या अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से भी अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं।