शामली। नगर पालिका द्वारा नालियों की नियमित साफ सफाई न कराये जाने से कई मौहल्लों में जल निकासी की समस्या खडी हो गई है। नालियों का गंदा पानी सडकों पर बह रहा है, जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
नगर पालिका अधिकारियों व वार्ड सभासदों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई के अनेकों दावे किए जाते है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और की ब्यां करती है। शहर के मौहल्ला पंसारियान, नई बस्ती, हाजी कालोनी, सती मंदिर रोड पर नगर पालिका द्वारा नियमित साफ सफाई नही कराई जा रही है। जिस कारण नालियों में कूडा करकट अटने से जल निकासी प्रभावित हो गई है और गंदा पानी सडकों पर बह रहा है। लोग गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है।
लोगों का कहा है कि सवेरे सफाईकर्मी आते है, लेकिन सफाई कर्मियों के साफ सफाई के फोटो ग्रुपों में शेयर होने के बाद सडकों और नालियों की साफ सफाई हो जाती है, लेकिन धरातल पर गंदगी के अंबार लगे हुए है। कई कई दिनों तक सफाईकर्मी नही आते। नगर पालिका अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।