गाजियाबाद। इंदिरापुरम की साया सोसायटी में बिना बिजली पानी के लोगों की जिंदगी बीत रही है। पिछले 18 दिन से बिना बिजली और पानी लोग समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। 18 दिनों के सोसायटी में भरपूर पानी नहीं आ रहा है। बिजली गुल होने के बाद मेंटेनेंस टीम द्वारा जीडी सेट नहीं चलाया जा रहा था।
वैभवखंड स्थित साया गोल्ड सोसायटी में बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने हंगामा कर दिया। सोसायटी में दो दिन से रात 10 बजे बिजली गुल होने के बाद मेंटेनेंस टीम द्वारा जीडी सेट नहीं चलाया जा रहा था। रात भी लाइट कटने के बाद पावर बैकअप नहीं दिया। इससे नाराज लोग सोसायटी परिसर में उतरे और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
सोसायटी निवासी अमरीश ने बताया कि साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी के हजारों लोग पानी की समस्या के बाद अब बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। दो दिन से मेंटेनेंस टीम बिजली गुल होने पर पॉवर बैकअप नहीं दे रहा है। जबकि बिल्डर द्वारा फ्लैट लेने के दौरान ढाई से तीन लाख रुपये देकर 3 से 6 किलोवॉट का मीटर लिया गया है। हर माह रखरखाव के लिए 300 रुपए दिया जाता है। इसके बाद भी निवासियों को पॉवर बैकअप नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी में चार डीजी सेट लगाना था, मगर अभी तक सोसायटी में दो डीजी सेट नहीं लग सके हैं। इससे निवासियों को परेशानी हो रही है। बिजली नहीं होने पर लोग पूरी रात सो नहीं पा रहे है।