मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने शुक्रवार को बताया कि बुढ़ाना थाना पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में लोकल इंटेलिजेंस से विशेष सूचना मिली थी। जिसके बाद बुढ़ाना शुगर मिल जाने वाले रास्ते पर एक बंद पड़े मकान के अंदर हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में शामिल हिस्ट्रीशीटर सहित चार हथियार आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में 58 निर्मित तमंचे 315 बोर, 9 तमंचे 12 बोर, एक देशी बंदूक, 73 अर्धनिर्मित तमंचे 12 बोर, 33 अर्धनिर्मित तमंचे 315 बोर, 18 जिंदा कारतूस और 10 खोखा कारतूस और उसे बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाबिर, सुभाष, महबूब और शौकत के रूप में हुई है। सभी आरोपी मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।