Friday, April 18, 2025

पीएम मोदी को लालू प्रसाद यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं – शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर नहीं है और हमारा गठबंधन मजबूत है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी सीटों पर इंडी एलायंस के बागी लड़ रहे हैं। झारखंड में बुरा हाल है।

 

वाराणसी में बड़े व्यापारी खेल रहे थे जुआ, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लूट लिए 41 लाख, कोतवाल लाइन हाज़िर

शाहनवाज हुसैन ने कहा क‍ि लालू यादव कह रहे हैं कौन है मोदी, क्या चीज है मोदी। मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। मोदी विश्व के नेता हैं, पूरी दुनिया में मोदी-मोदी की गूंज है। भारत की छाती को 56 इंच का करने वाले नेता का नाम मोदी है। मोदी जी को लालू यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है और कहा है कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था।

 

मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

जब इस पर भाजपा नेता की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि पहले ओवैसी यह बताएं कि उनके पूर्वज कौन थे। जो हैदराबाद का विलय भारत में नहीं चाहते थे, उनके लिए लड़ने वाले पूर्वजों की बात कर रहे हैं। वह अपने पर‍िवार से एक नाम बताएं, जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी। यह सब लोग उस वक्त निजाम की चमचागिरी में लगे थे। अब देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिख रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी चर्चा से गायब हो रहे हैं।

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

 

यह भी पढ़ें :  राजस्थान के राजसमंद में बारातियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर, 37 घायल, 5 की हालत गंभीर

मीडिया में बने रहने के लिए चिट्ठी लिख रहे हैं। महाराष्ट्र में मार्केट डाउन चल रहा था, तो चिट्ठी लिख दी है। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाने पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि आरक्षण को खत्म कर देंगे। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के रहते दलित पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण कोई छू नहीं सकता।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय