Wednesday, January 15, 2025

बजट पर अपनी टिप्पणी में बोले पीएम मोदी, ‘नई योजना से देश में पैदा होंगे करोड़ों रोजगार’

मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। बजट भाषण के बाद तमाम वर्गों, राजनेताओं, वित्तीय संस्थानों, अलग अलग सेक्टर्स से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। अपनी तीसरी सरकार के पहले बजट पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से छोटे व्यापारियों, एमएसएमई की प्रगति को नया रास्ता मिलेगा। बजट में विनिर्माण पर भी बल है, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर बढ़ेंगे। देश और दुनिया ने पीएलआई स्कीम की सफलता देखी है। बजट में सरकार ने एम्प्लॉयमेंट लिंक इन्सेंटिव स्कीम की घोषणा की है। इससे देश में करोड़ों नए रोजगार बनेंगे। इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तन्ख्वाह हमारी सरकार देगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!