Wednesday, May 7, 2025

मेरठ में होली और दुल्हेंडी को लेकर पुलिस अलर्ट, 200 क्लस्टर मोबाइल टीमें तैनात

मेरठ। मेरठ में होली और दुल्हेंडी को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में 1895 जगह पर होलिका का दहन होगा। जिसमें शहर में 908 और देहात में 987 जगह पर होलिका का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में पुलिस की विशेष टीम 200 कलस्टर मोबाइल तैयार की गई हैं। माहौल खराब करने की कोशिश करने व झगड़ा करने वालों पर पुलिस की ये टीम सख्त कार्रवाई करेगी।

 

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 200 कलस्टर मोबाइल में शहरी क्षेत्र में 87 हैं। लोहियानगर में सर्वाधिक 13 कलस्टर मोबाइल, नौचंदी में 10, दौराला में आठ, परतापुर में नो, कोतवाली में पांच, देहलीगेट में दो, ब्रह्मपुरी में छह, टीपीनगर में छह मोबाइल, सदर में तीन, रेलवे रोड में दो, लालकुर्ती में तीन, सिविल लाइन में पांच, मेडिकल में छह, कंकरखेड़ा में आठ और पल्लवपुरम में तीन कलस्टर मोबाइल तैनात की गई हैं। हर कलस्टर एक क्षेत्र संभालेगी। उस इलाके में जितने स्थानों पर होलिका दहन होना है, वहां यह टीम निगरानी करेगी।

 

इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष

 

अति संवेदनशील और मिश्रित इलाके में दो उप निरीक्षक और दो हेड कांस्टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा हर जगह एक उप निरीक्षक व दो कांस्टेबल रहेंगे। एसपी सिटी ने बताया कि वाहनों पर हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई होगी। यदि कोई अपने वाहन के साइलेंसर से पटाखे छोड़ता अथवा बिना साइलेंसर के दो पहिया वाहन दौड़ाता है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

 

मुजफ्फरनगर में लव जिहाद का मामला आया सामने, नाम व धर्म छुपाकर युवती का यौनशोषण करने वाला युवक गिरफ्तार

 

 

होली के त्योहार पर अक्सर डीजे बजाने को लेकर भी विवाद होता है। जनपद में करीब 636 डीजे संचालक हैं। सभी डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई डीजे के कारण विवाद होता है तो पुलिस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। सीमित ध्वनि में डीजे का बजाना होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय