Tuesday, April 29, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 2 अवैध मादक पदार्थ तस्कर किए गिरफ्तार,1.5 लाख रुपये कीमत के 12 हजार नशीले कैप्सूल, हौंडा सिटी कार बरामद

मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफतार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज 2 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को कादिर राणा कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्तगण के कब्जे से करीब 1.5 लाख रुपये कीमत के 12 हजार नशीले कैप्सूल (स्पास्मो प्रो मेक्स प्लस) व घटना में प्रयुक्त हौंडा सिटी कार बरामद किए गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[irp cats=”24”]

 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम अय्यूब पुत्र याकूब निवासी मक्कीनगर थाना कोतवाली नगर व फरहान पुत्र अय्यूब बताया है। उक्त दोनों नशे के सौदागरों से 12000 नशीले कैप्सूल (स्पास्मो प्रो मेक्स प्लस, कीमत करीब 1.5 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त हौंडा सिटी कार न0- UK 14 G 3805 बरामद की गई है।

 

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक साथी शावेज पुत्र मौ0 इरफान निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर देहरादून में मैडीकल स्टोर की दुकान चलाता है। हम दोनों मैडीकल स्टोर की दवाईयों के साथ-साथ नशे की गोलियाँ व्यवसायिक मात्रा में खरीद लेते थे तथा आस-पास के क्षेत्रों में नई उम्र के लड़के आदि को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। थाना पुलिस वांछित शावेज की गिरफ्तारी हेतु भागदौड़ शुरू कर दी हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय