Friday, December 20, 2024

पुलिस ने 7 शराब को किया तस्कर गिरफ्तार, बरामद की 36 पेटी शराब

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत शाहगंज थाने व स्वाट टीम द्वारा शराब की तस्करी करने वाले 07 अभियुक्तों को 36 पेटी अंग्रेजी शराब 2 पेटी बीयर, आल्टो कार, पिकअप गाड़ी ,5 मोबाइल व 48 साै रुपये नगद के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द्र कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में थाना शाहगंज पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्ताें से 36 पेटी अंग्रेजी शराब व 02 पेटी वियर तथा एक अल्टो कार बिना नम्बर की व एक कूटरचित नम्बर प्लेट की पिकअप के साथ बुधवार को मलमल पुलिया शाहगंज जौनपुर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में किशन कुमार गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी ग्राम महदह थाना बक्सर बिहार,उपेन्द्र कुमार पुत्र जवाहरलाल निवासी जगदीशपुर थाना मुफसिल थाना बक्सर बिहार। धीरज कुमार यादव पुत्र प्रेमनरायण यादव निवासी पीपरा थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर,मंटू चौहान पुत्र महातम चौहान निवासी जगदीशपुर थाना मुफसिल बक्सर (बिहार), मुदित किशोर रावत पुत्र दिनेश कुमार रावत निवासी कजाकपुर थाना आदमपुर जनपद वाराणसी,आजाद हरिजन पुत्र स्व0 नखड़ू हरिजन निवासी कुनिया कजाकपुर मोहन कटरा थाना आदमपुर वाराणसी, विशाल मौर्य पुत्र सभाजीत मौर्य निवासी चुराबनपुर बक्शा जौनपुर शामिल है, सभी का लंबा अपराधिक इतिहास है। जनपद के अलावा आस-पास के जिले में इनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय