हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने एक मामले में वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
बीती 1 जनवरी को श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने गैगस्टर अधिनियम बनाम हुकम सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नन्दपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उ.प्र. (गैंग लीड़र), मनोज राठौर पुत्र रमेश चन्द्र राठौर निवासी हरवंशवाला थाना बढ़ापुर जनपद बिनजौर उ.प्र. व अब्दुल कादिर पुत्र अली हुसैन निवासी कस्बा बढ़ापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उ.प्र. के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
विवेचना प्रभारी निरीक्षक कनखल हरिद्वार के सुपुर्द की गयी। इस मुकदमे में वांछित चल रहे हैं आरोपित मनोज राठौर पुत्र रमेश चन्द्र राठौर निवासी हरवंशवाला थाना बडापुर जनपद बिनजौर उ.प्र. को कांवड़ मेले के दौरान रसियाबड के पास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।