देवबंद (सहारनपुर)। ऑपरेशन व्हाइट पाउडर के तहत देवबंद कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों और नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलौर पुलिस चौकी क्षेत्र के वाल्मीकि चौराहे से जनपद शामली के थाना गढ़ीपुख्ता के तहत आने वाले पलठेड़ी गांव निवासी आलीशान पुत्र नवाब को 203 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी विभिन्न जनपदों में नशीला पदार्थ सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जनपद शामली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।