Thursday, January 23, 2025

मुजफ्फरनगर में आरपीएफ का फर्जी दरोगा गिरफ्तार, लाखों रुपये हड़पने के आरोप, वर्दी में फोटो आदि सामान बरामद

मुजफ्फरनगर- थाना नई मंडी इलाके से पुलिस ने फर्जी आरपीएफ दरोगा (एसआई) तासीन चौधरी को गिरफ्त में लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बुधवार को बताया कि एक महीने पहले दिल्ली निवासी लाडली नामक युवती ने नई मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि मखियाली निवासी तासीन चौधरी से उसकी मुलाकात हुई तो उसने खुद को आरपीएफ का दारोगा बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। धोखे में रखकर उससे शादी कर ली।

बाद में तासीन ने उससे 4.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने कहा कि तासीन ने पहली शादी छिपाकर और झांसा देकर गांव हरसौली निवासी तरन्नुम नामक युवती से दूसरी शादी कर ली। बाद में उससे भी 3 लाख रुपये ठग लिए थे। तरन्नुम को फोन पर तीन तलाक दे दिया।

पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी की सच्चाई का पता चला तो पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी तासीन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। आरोपी के खिलाफ जांच चल रही है।

पीड़ित महिला निवासी जेजे कालोनी बवाना दिल्ली ने लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को अवगत कराया था  कि उसके पति तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी द्वारा खुद को  दरोगा बताकर शादी की गयी, अपने आपको फर्जी तरीके से क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेन्ट में बताया गया, फर्जी व जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हे असली रुप में उपयोग किया गया, मारपीट व गाली गलौच की गयी तथा शादी को छिपाकर व झाँसा देकर हरसौली थाना शाहपुर निवासी दूसरी युवती से शादी की गयी।

इसके उपरान्त हम दोनों से लगभग 7.5 लाख रुपये बेईमानी व जालसाजी कर हडप लिये तथा दूसरी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक शब्द का प्रयोग कर तलाक दिया गया। पीड़ित महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस ने आज फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया तथा फर्जी आईडी, खाकी वर्दी आदि सामान बरामद किए हैं।

थाना नई मण्डी पुलिस ने आज आरपीएफ के फर्जी दरोगा को भोपा बस अड्डा से गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से 1 खाकी वर्दी, 1 फर्जी आईडी कार्ड व फोटो बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!