हरदोई। कोतवाली शहर के कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड से संबंधित वांछित 25,000/ रुपये का पुरस्कार घोषित इनामिया अभियुक्त रामसेवक उर्फ लल्ला को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा चर्चित हत्याकांड का शूटर लल्ला महावत को पुलिस मुठभेड़ में शुक्रवार देर रात गोली मारी गई। इस पर 25 हजार का पुलिस ने इनाम रखा था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कोतवाली शहर, टड़ियावां पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली शहर पर पंजीकृत मुकदमा 486/24 धारा 61(2)/103(1) से संबंधित वांछित 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित इनामिया अभियुक्त रामसेवक उर्फ लल्ला को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई 2024 को अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के घर में बने चेंबर में अज्ञात शूटरों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर देने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश और वारदात के मुख्य शूटर लल्ला महावत को पुलिस ने घटना के दस दिन बाद शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई कई राउंड फायरिंग में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस की गोली लगने से घायल मुख्य शूटर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।