सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के एसएसपी डा.विपिन ताडा द्वारा पुलिस अधिकारियो को चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेकर घटना के शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये है। उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा जनकपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक सनुज यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण शहजान उर्फ जोनापुत्र इरफान निवासी सडक दूधली थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर व मोहसीन पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम सडक दूधली थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर को
ग्राम सडक दूधली में मकानो हुई चोरी के मामले में ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे की तरफ चकहरेटी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करते हुए घटना का शीघ्र व सफल अनावरण किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त दो मुकदमों से सम्बन्धित चोरी का सामान 03 लेडिज सूट, 01 चादर, 01 ओप्पो मोबाइल लाल रंग, 01 हाथ की घडी, 01 माथे का टीका, 02 गले के सैट, 01 जोडी पाजेब, 02 कानों के टाप्स, 01 नाक का फूल, कुल 3000/- रूपये नकद बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह दिन में ग्राम/मोहल्ले में घूमते है तथा जो मकान बन्द रहते है, उनमें चोरी कर लेते है।
जो सामान उनसे बरामद किया है वह भी उनके द्वारा ग्राम सडक दूधली में मकानो से चोरी किया गया है। जिन मकानों में उन्होंने चोरी की है उक्त दोनो मकानो को भी उन्होंने दिन में घूमकर देख लिया था। उन्हें यकीन हो गया था कि मकान में कोई नहीं है सब बाहर गये है और मकान में ताला लगा है। जिसके बाद उन्होंने रात में मौका देखकर चोरी कर ली थी। आज जब वह यह सामान बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सिहं, थाना जनकपुरी, स०पुर, है0का0 पोपीन, थाना जनकपुरी, स०पुर, है0का0 संजीव, थाना जनकपुरी, स०पुर, का0 विक्रान्त कुमार, थाना जनकपुरी, स०पुर शामिल है।