Saturday, November 23, 2024

सहारनपुर में पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त के फरार होने में मदद करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त वसीम उर्फ मॉडल के फरार होने में मदद करने वाले दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए वांछित अभुयुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में आज थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने मुकदमे के दो शातिर वांछित अभियुक्तों टीपू उर्फ मोहसिन पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर, सुहेल पुत्र दलीप निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर को अग्रसेन चौक के पास से गिरफ्तार किया है।

 

अभियुक्तगणों को अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त सुहैल ने पूछताछ करने पर बताया कि वह वसीम उर्फ मॉडल उर्फ जॉन का दोस्त है तथा टीपू उर्फ मोहसीन, वसीम उर्फ मॉडल का भाई है। वसीम उर्फ माडल के दोस्त उक्त मुकदमे में जमानत पर है वह हमे उक्त मुकदमे की तारीख बताते रहते थे और हम उन तारीखो पर आकर न्यायालय परिसर में वसीम की पेशी के समय आते-जाते मिल लेते थे।

 

वसीम ने हमसे कहा था कि मुझे लग रहा है कि मुझे सजा हो जायेगी इसलिये मैं जेल से भागना चाहता हूँ तथा यह भी कहा था कि दिनांक 03.06.2024 को कोर्ट में पेशी पर आउंगा उस दिन तुम मेरे भाई टीपू उर्फ मोहसीन को साथ लेकर कचहरी में आ जाना तथा मैं मौका देखकर तुम लोगो के सहयोग से पुलिस वालो से छूटकर भाग निकलूंगा। इसी योजना के तहत दिनांक 03.06.2024 को हम वसीम को भगाने के प्रयास में स्कूटी लेकर कचहरी में आये थे तथा पेशी से वापस आते समय हम लोग वसीम उर्फ मॉडल के दोनो तरफ चलने लगे थे तभी वसीम उर्फ मॉडल ने धीरे से अपने हाथ से हथकड़ी निकाल ली और हमसे भागने का इशारा किया तभी हम तीनो वहाँ से कैन्टीन की तरफ भाग गये थे।

 

कचहरी में काफी भीड़ थी हम भीड़ में से होते हुये पुलिस से छिपते हुये मौका देखकर न्यायालय परिसर से बाहर आये। मोहसीन द्वारा लायी हुई स्कूटी पर वसीम उर्फ मॉडल को बैठाकर वहाँ से भाग गये थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सदर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी थाना सदर बाजार, सहारनपुर, अति० नि० संजीव त्यागी थाना सदर बाजार, सहारनपुर,।उ0नि0 नन्नू सिंह थाना सदर बाजार, सहारनपुर, है०का0 ललित थाना सदर बाजार, सहारनपुर, है0का0 नरेश थाना सदर बाजार, सहारनपुर, का0 रोहित थाना सदर बाजार, सहारनपुर शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय