मेरठ। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मेरठ के देवी मंदिरों में रविवार सुबह से पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन तंत्र एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है।
मेरठ के प्रसिद्ध सदर काली मां मंदिर में नवरात्र के शुभ अवसर पर मां के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर के अन्दर एवं मंदिर परिसर के बाहर पूरी तैयारी कर ली गई है। मंदिर में भक्तों के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार के लिए बैरीकेटिंग लगाई गई है।
मेरठ के मनसा देवी मंदिर भी आज नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को 3.30 बजे मंदिर खुल गया और विधिवत साफ—सफाई एवं आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया है। इसके बाद सुबह 4 बजे मां के भक्तों भारी भीड़ उमड़ रही है। नवरात्र के मौके पर शहर के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त मंदिरों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से भी की जाएगी। शहर में नवरात्रि के अवसर पर दुकानें सज गई हैं। नवरात्र में मां की पूजा अर्चना के लिए कलश स्थापित करने को भक्त दुकानों पर पूजा से संबंधित सामग्री खरीदने के लिए भीड़ लगी हुई है। शास्त्रीनगर गोलमंदिर स्थित दुकानदार राजा माली ने बताया कि चुनरी 40 रुपये, आसन बीस रुपए से लेकर 150 रुपए तक का आसन, चुनरी, माला, कलश की बिक्री हो रही है।