बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को उस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक और धमकी भरा पोस्ट अपलोड किया था।
आरोपी की पहचान मोहम्मद रसूल कद्दारे के रूप में हुई है। सुरपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी), 25 (1) (बी) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की।
पुलिस के मुताबिक, यादगीर जिले के सुरपुरा के रंगमपेट का रहने वाला रसूल हैदराबाद में कुली का काम करता है।
उसने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड किया था और धारदार हथियार लहराते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।