Saturday, March 15, 2025

मेरठ: डायल-112 पर फर्जी लूट की सूचना, पुलिस ने एक घंटे में किया खुलासा

मेरठ। डायल-112 पर दी गयी लूट की फर्जी घटना का थाना इंचौली पुलिस ने एक घन्टे में किया खुलासा।
दिनांक 11 मार्च को डायल 112 नम्बर पर दीपक कुमार पुत्र पप्पू राम निवासी ग्राम सोना थाना परीक्षिगढ जनपद मेरठ ने सूचना दी कि कस्तला से ग्राम साधारणपुर रात्रि में समय 20.30 बजे तीन अज्ञात व्यक्तिों ने उसकी बाइक छीन ली है। घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी मेरठ द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन व एसपी देहात के पर्यवेक्षण व सीओ सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी इंचौली मय पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचकर सूचनाकर्ता से पूछताछ करने पर उसकी बातों से कुछ संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की गई।

 

 

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

 

जिसके बाद उसने बताया कि वो वो अपने दोस्तों के साथ ग्राम साधारणपुर से 200 मीटर दूर ट्यूबवैल पर गाडी खड़ी करके 50 कदम दूर ईख के खेत के पास कोल्डड्रिंक पी रहे थे। अंधेरा होने के कारण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बाइक वहां से हटा दी है। काफी तलाश करने पर बाइक नहीं मिली। युवक व उसके मित्रों आदि से विस्तृत पूछताछ की गयी। जिसमें स्पष्ट हुआ कि घटना लूट की नहीं है।

 

 

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

 

पुलिसजनों द्वारा सूचनाकर्ता व उसके मित्रो के बताये गये घटनास्थल के आसपास ईंख के खेतों में तथा वादी द्वारा बताये गये स्थानों पर तलाश किया गया तथा बाईक के टायरों निशानों से तलाशते हुए उक्त बाईक एक घन्टे की मेहनत से ईंख के खेत से बरामद कर लिया गया। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहां छिपा दिया गया था। युवक द्वारा जब लूट की सूचना के बारे में पूछा गया तो बताया कि कुछ राहगीरों द्वारा मुझे बताया कि तुम 112 पर लूट की सूचना दे दो। पुलिस जल्दी मदद करेगी। शिकायतकर्ता युवक ने अपने इस कृत्य की स्वीकार करते हुये थाना पुलिस से माफी मांगी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय