Wednesday, May 8, 2024

गाजियाबाद वसुंधरा पार्क में आरआरएस की शाखा लगाए जाने के विरोध में मिले धमकी भरे पत्र,जांच में जुटी पुलिस

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना इलाके के वसुंधरा सेक्टर-5 के पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाए जाने के खिलाफ गुरुवार को कई धमकी भरे पत्र मिले हैं। इन पत्रों में इस पार्क में शाखा नहीं लगाने को कहा गया है। साथ ही धमकी दी गयी है कि यदि यहां पर शाखा बंद नहीं की गयी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। शाखा प्रमुख ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की है। उधर पुलिस ने धमकी देने वाले लोगों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

वसुंधरा थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर पांच गीता धाम मंदिर के पीछे पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वीर शिवाजी शाखा लगाई जाती है। पार्क की सफाई करने पहुंचे सफाईकर्मियों ने बताया कि पार्क में छह पत्र मिले हैं, जिनमें शाखा लगाने का विरोध किया गया है। साथ ही भगवा झंडे को आतंकवादी झंडा भी बताया गया है। इन पत्रों में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की तस्वीरें मिली हैं। शाखा प्रमुख वाईपी सिंह को सूचना दी गई।पार्क में पाए गए पत्रों को पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इंदिरापुरम थाने के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय