पेरिस। पेरिस में पुलिस ने विवादास्पद पेंशन सुधार से नाराज प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां बरसायीं और आंसूगैस तथा स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।
सीजीटी ट्रेड यूनियन के अनुसार सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 64 करने की सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन के 11वें दिन हजारों की संख्या में लोगों ने फ्रांस की राजधानी में मार्च किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की संख्या 57,000 से अधिक बतायी। यहां पर शाम ढलते ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मध्य पेरिस के प्लेस डी’इटली चौक पर जमा हो गए। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा गैस कनस्तरों में आग लगाने के बाद हिंसा भड़क गई और पुलिस हरकत में आई। तेरह अप्रैल को प्रदर्शन का आह्वान करने के साथ ही शाम करीब सात बजे धरना समाप्त हुआ।
फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान हुई झड़पों में 111 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया और 154 अधिकारी घायल हुए। वहीं, बीएफएमटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने पेरिस में 45 लोगों को हिरासत में लिया और 77 अधिकारी घायल हो गए।